Search This Website

Thursday 13 April 2023

Ola S1 vs TVS iQube Electric: कौन है बेहतर, जानिए फीचर्स और मात्र 4100 रुपए में घर लाने का तरीका

 

Ola S1 vs TVS iQube Electric: कौन है बेहतर, जानिए फीचर्स और मात्र 4100 रुपए में घर लाने का तरीका

Ola S1 और TVS iQube Electric में से कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर, किसकी परफॉर्मेंस है सबसे अच्छी,इनका चार्जिंग टाइम, माइलेज और दमदार फीचर्स के बारे में तो जानेंगे ही साथ ही ये भी जानेंगे की कैसे मात्र 4100 रुपए में घर लाया जा सकता है।

Ola S1 vs TVS iQube Electric के Specifications

अगर हम Ola S1 vs TVS iQube Electric स्कूटर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सबसे पहले Ola S1 में आपको Range 128 km/charge देखने को मिलती है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 3 kWh है अगर max speed की बात करें तो वो 95 kmph है। Ola S1 की मोटर पावर 8500 watts है। अगर acceleration की बात करें तो (0-60)Kmph की स्पीड मात्र 5.9s में पकड़ लेती है।

वहीं TVS iQube Electric के Specifications की बात करें तो ये 145 km/charge की Range आराम से दे देता है। अगर चार्जिंग टाइम की बात करें तो 4 Hours 6 Minutes में 0-80% चार्ज हो जाता है। Max Speed की बात करें तो वो 82 kmph है। स्कूटर की Motor Power 4400 Watts की है। अगर बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो 4.56 kwh है।

Ola S1 vs TVS iQube Electric के अन्य Features

अगर Ola S1 vs TVS iQube Electric के अन्य Features की बात करें तो Ola S1 में सबसे पहले चार्जिंग टाइम 5 hours का मिलता है। फ्रंट और रियर दोनो में ही डिस्क ब्रेक मिलते हैं। Ola S1 में आपको चार्जिंग प्वाइंट, फास्ट चार्जिंग, बूट लाइट, ब्लूटूथ और wifi कनेक्टिविटी भी मिलती है साथ ही डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रिपमीटर भी मिलता है। अगर बात करें की Ola S1 स्टार्ट कैसे होता है तो पुश बटन और रिमोट दोनो से स्टार्ट होता है।

साथ ही इस स्कूटर में आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Call/SMS अलर्ट, Anti Theft Alarm और Navigation जैसे फीचर भी देखने को मिलते हैं। इसमें एडिशनल स्टोरेज 36 L का है। Ola S1 Aluminium Alloy Wheels के साथ और Tubeless Tyre के साथ आता है।

अब बात कर लेते हैं TVS iQube Electric स्कूटर की तो इस स्कूटर के फ्रंट में तो डिस्क ब्रेक आता है लेकिन रियर में ड्रम ब्रेक आते हैं। इसमें भी आपको चार्जिंग प्वाइंट, फास्ट चार्जिंग, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, bluetooth कनेक्टिविटी, बूट लाइट का फीचर आता है और यह स्कूटर केवल पुश बटन से स्टार्ट होता है।

अन्य फीचर के रूप में Call/SMS Alerts, Music Control, USB Charging Port और Navigation जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं। इस स्कूटर की अंडरसीट स्टोरेज 17 L की है। इसकी फास्ट चार्जिंग मात्र 2 Hour 50 Min में 80% हो जाती है। ये स्कूटर सिर्फ Alloy के व्हील्स और Tubeless Tyres के साथ आता है।

मात्र 4100 रुपए में घर लाने का तरीका

अगर हम Ola S1 vs TVS iQube Electric के प्राइस की बात करें तो सबसे पहले Ola S1 का ऑन रोड कीमत 1,41,633 रुपए है जिसमे इसका ex showroom कीमत 1,32,999 रुपए है और Insurance के 8,634 रुपए लगते हैं अगर आप इसे फाइनेंस पर लेना चाहते हैं तब जाकर मात्र 4100 रुपए की मासिक ईएमआई में घर लाया जा सकता है जो आपको पूरे 36 महीनों तक देना होता है।

वहीं TVS iQube Electric के ऑन रोड कीमत की बात करें तो ये 1,72,123 रूपये का पड़ता है जिसमे इसकी ex showroom कीमत 1,60,976 रुपए है और Insurance 5,373 रुपए और अन्य खर्चों 5,774 रुपए शामिल हैं। अगर आप इसे ईएमआई पर लेते हैं तब आपको 4,823 रुपए देने होते हैं 36 महीनों तक।

No comments:

Post a Comment